जौनपुर, नवम्बर 15 -- जौनपुर, संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में हुई जीत पर शुक्रवार को यहां भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। हर ब्लाक क्षेत्र में खुशियां मनाते पटाखे फोड़े गए और मिठाइयां बांटी गईं। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर जीत की बधाई दी। भाजपा जौनपुर संगठन ने सीहीपुर स्थित कार्यालय, शाहगंज, खुटहन तथा मछलीशहर संगठन ने जलालपुर, मछलीशहर और मड़ियाहूं समेत अन्य स्थानों पर जश्न मनाया। भाजपा जिला कार्यालय सीहीपुर में बिहार की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और पटाखा फोड़कर जश्न मनाया गया। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि यह जीत विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से...