पटना, नवम्बर 15 -- जेडीयू (JDU) की प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा का कहना है कि विधानसभा चुनाव के नतीजों से यह साफ पता चलता है कि इस बार महिलाओं ने पहले से भी ज्यादा वोट डाले हैं। उनके मुताबिक, महिलाओं की यह बड़ी भागीदारी दर्शाती है कि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है, क्योंकि उनका काम भरोसेमंद, संवेदनशील और विकास पर केंद्रित रहा है। अंजुम आरा ने कहा कि महिलाओं को शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक मजबूती (सशक्तीकरण) के क्षेत्र में जो ठोस फायदे मिले हैं, उसी की वजह से वे वोट डालने के लिए इतनी आगे आई है। उन्होंने कुछ खास योजनाओं का भी जिक्र किया, जैसे; पंचायतों में 50% आरक्षण, साइकिल और छात्रवृत्ति योजनाए, जीविका समूहों विस्तार और महिला सुरक्षा के लिए मजबूत इंतजाम नीतीश की सरकार ने किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...