पटना, जून 3 -- बिहार चुनाव से पहले सियासी गठजोड़ की कवायद भी तेज हो गई हुई है। जानकारी के मुताबिक एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी महागठबंधन स हाथ मिला सकते हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि हमारी महागठबंधन से बात चल रही है। लेकिन फैसला आरजेडी और कांग्रेस को लेना है। बिहार में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए एक बड़ा अलायंस बनाने की जरूरत है। बिहार में कोई एक ऐसा दल नहीं है, जो ये काम कर सके। ये बात 2019 में भी हम लोगों ने कही थी। उन्होने कहा कि जिन लोगों से हमारी बातचीच चल रही है, उनकी तरफ से कोई निगेटिव रिस्पॉन्स भी नहीं आया है। दोस्ती में हमेशा मामला बड़े और छोटे का होता है। छोटे की इच्छा हमेशा दोस्ती करने की होती है, लेकिन जब तक बड़ा हाथ न बढ़ाए। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आरजे...