हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का वोट बढ़ा है, लेकिन एनडीए ने उससे बड़ी छलांग लगाई है। 2020 में महागठबंधन का प्रति सीट औसत वोट 64,574 था, जबकि इस बार इसमें तकरीबन 11 हजार की बढ़ोत्तरी प्रति सीट हुई है। अबकी औसत वोट बढ़कर 75,581 हो गया है। वहीं, 2020 में एनडीए का औसत वोट 64,619 था जो इस बार बढ़कर 96,156 हो गया। एनडीए की प्रति सीट औसत वोट में करीब 32 हजार का इजाफा हुआ। पिछली बार महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा, माकपा शामिल थे, जबकि एनडीए में भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी शामिल थे। वहीं, इस बार इस समीकरण में परिवर्तन हुआ। महागठबंधन के साथ वीआईपी और एक नई पार्टी आईआईपी शामिल हुई। वहीं, एनडीए को लोजपा-आर और रालोमो का साथ मिला। यह भी पढ़ें- बिहार में हार के बाद कांग्रेस का 'वोट चोरी' वाला राग, बो...