लखनऊ, अक्टूबर 6 -- बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में कराए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा है कि चुनाव पाक-साफ मतदान कराने के लिए प्रभावी इंतजाम करे। बसपा बिहार विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ रही है। मायावती ने चुनाव की घोषणा होने के बाद सोमवार को जारी बयान में कहा है कि चुनाव आयोग व्यापक जन व देशहित और देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की व्यवस्था जनता की चाह के मुताबिक कराए। चुनाव वास्तविक रूप से स्वतंत्र, निष्पक्ष हो और धन व बाहुबल के अभिशाप से मुक्त होना चाहिए। उन्होंने बिहार के लोगों से भी अपील करते हुए कहा है कि डा. भीमराव अंबेडकर ने प्रत्येक नागरिक को वोट का संवैधानिक अधिकार दिया है। इसे इस्तेमाल करने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में शांतिपूर्ण तरीके से बढ़चढ़ कर शामिल हों। बसपा बिहार विधानसभा...