नई दिल्ली, मई 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से देश में होने वाले सभी चुनाव में मतदाताओं को मतदान केंद्र पर अपना मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग ने मतदान के दिन व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने और मतदाताओं की सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से यह कवायद की है। निर्वाचन आयोग ने प्रचार के मानदंडों को युक्तिसंगत बनाने के लिए जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 और चुनाव संचालन नियम, 1961 के प्रासंगिक प्रावधानों के मुताबिक दो और निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने बताया, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मतदान केंद्र के ठीक बाहर मोबाइल रखने की सुविधा की घोषणा की है। इसकी शुरुआत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से होगी। आयोग के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रो...