पटना, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी स्टार्स कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। विधायक बनने की चाह लेकर चुनावी मैदान में उतरे खेसारी लाल यादव हों या पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अथवा रितेश पांडेय तीनों को निराशा ही हाथ लगी है। तीनों ही उम्मीदवारों को अपनी-अपनी सीटों पर हार झेलनी पड़ी है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के लिए 6 और 11 नवंबर को 2 चरणों में वोट डाले गए थे। यह भी पढ़ें- महुआ में तेज प्रताप को कड़वा सबक, 3 यादवों के बीच से एक राजपूत ने निकाली सीटराष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की टिकट पर छपरा सीट से चुनाव में उतरे शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव अपनी निकट प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी से 7600 वोट से हार गए हैं। विजयी रहीं छोटी को 86845 वोट मिले हैं, जबकि खेसारी लाल 79245 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे।काराक...