दरभंगा, नवम्बर 1 -- बिहार चुनाव के रण में महागठबंधन की तरफ से बैटिंग करने सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी आ गए हैं। दरभंगा में आरजेडी के समर्थन में उन्होने चुनावी रैली की। इस दौरान भाजपा और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पर हमला बोला। अखिलेश ने कहा कि भाजपा से मिथिला के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। भाजपा की ए, बी और भी कई टीमें है, इनसे सावधान रहने की जरूरत है। प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना कहा कि भाजपा की एक 'पी' टीम भी है।नीतीश कुमार सिर्फ चुनावी दूल्हा- अखिलेश यादव वहीं बिना नाम लिए नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि वे भी जानते हैं कि अब वे मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, वे सिर्फ चुनावी दूल्हा हैं, इसलिए सिर्फ दूसरों को माला पहना रहे हैं। जैसे महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में जिन्हें लेकर चुनाव लड़ा, उन्...