पटना, नवम्बर 15 -- बिहार चुनाव के मैदान में इस बार बाहुबलियों के अलावा उनके परिवार के सदस्य भी कूदे थे। कहीं बाहुबली खुद लड़ रहे थे, तो कहीं उनके परिजन प्रत्याशी थे। एनडीए और महागठबंधन दोनों की तरफ से प्रत्याशियों का बाहुबल देखने को मिला। किस सीट पर कौन सा बाहुबली पडा भारी है। और कहां बाहुबली पर भारी पड़ गया जनादेश? आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।मोकामा इस सीट पर बाहुबली और जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह का मुकाबला दूसरे बाहुबली सूरजभान से था। हालांकि खुद सूरजभान चुनावी मैदान में नहीं थे, उनकी पत्नी वीणा देवी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ीं। दुलारंचद हत्याकांड में जेल में बंद अनंत सिंह ने ये चुनाव जीत लिया। अनंत सिंह ने 28 हजार से ज्यादा वोटों से वीणा देवी को हराया। उन्हें 91416 वोट मिले। वहीं वीणा देवी को 63210 वोट मिले।दानापुर दानापुर विधानसभा सीट...