नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राज्य की जनता ने बड़बोले विधायकों की छुट्टी कर दी। अपने बयानों से मीडिया की सुर्खियां बनने वाले दिग्गज विधानसभा से आउट हो गए। कुछ को उनकी पार्टियों ने टिकट नहीं दिया और जिन्हें मौका मिला उन्हें मतदाताओं ने रिजेक्ट कर दिया। इस लिस्ट में नीतीश कुमार से लेकर नरेंद्र मोदी के दल के नेताओं के नाम शामिल हैं। जदयू के बड़बोले नेता नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर सीट से जदयू के विधायक थे। कभी कहते थे कि टिकट तो उनके पॉकेट में ही रहता है। अपनी पार्टी के सांसद और विधायकों पर बयानबाजी से भी नहीं चूकते थे। गाली गलौज और मीडिया कर्मियों से भिड़ जाना उनका शगल है। एक समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर भी ओछी टिप्पणी कर दी। 2025 के चुनाव में नीतीश कुमार ने उन्हे...