पटना, जुलाई 15 -- बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद प्रियंका वाड्रा से भी मुलाकात की। पप्पू यादव ने उनसे बिहार में चुनावी रैलियां करने का आग्रह किया है। यह मुलाकात मंगलवार को नई दिल्ली के 10 जनपथ स्थित सोनिया गांधी के आवास पर हुई। इसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा के बिहार चुनाव में प्रचार करने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। बता दें कि पप्पू यादव सोमवार को ही बिहार चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक में भी शामिल हुए थे। सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को एक चैनल से बातचीत में कहा कि प्रियंका गांधी लगातार देश के मुद्दों पर गंभीरता से पकड़ रखती हैं। उनका लोगों से अधिक अटैचमेंट है। राहुल गांधी 6 बार बिहार आ चुके हैं। इससे गरीब, ईबीसी, एससी, एसटी का लगाव कांग्रेस की तरफ बढ़ा ह...