गोरखपुर, नवम्बर 14 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत से भाजपाईयों में जबरदस्त उत्साह है। क्षेत्रीय कार्यालय के लेकर बेनीगंज कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशियों का इजहार किया। इस दौरान लोगों ने जमकर पटाखे जलाए। क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सुशासन बाबू नीतीश कुमार पर बिहार की जनता के विश्वास के चलते हुई बंपर वोटिंग ने मतदान के दिन ही जीत की पटकथा लिख दी थी। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जीत से साबित हो गया कि बिहार की जनता जंगलराज को नहीं लौटने देगी। वहां कानून व्यवस्था के राज को महिलाओं के साथ ही सभी वर्गों का समर्थन मिला है। सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद रवि किशन ने कहा कि बिहार की जनता ने पीएम नरेंद्र मोदी पर विश्वास कर वोट किया है। रैलियों की थकान बंपर...