हिन्दुस्तान ब्यूरो, अक्टूबर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार सभी 243 विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पर्यवेक्षक की तैनाती होगी। बिहार से बाहर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को यह जिम्मेदारी मिलेगी। राज्य में 38 पुलिस पर्यवेक्षक और उम्मीदवारों के खर्चों की निगरानी को 67 व्यय पर्यवेक्षकों की भी तैनाती होगी। यह निर्वाचन आयोग की आंख, नाक और कान होंगे। चुनाव से जुड़ी शिकायतें इन पर्यवेक्षकों द्वारा सुनी जायेगी। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए इसकी जानकारी दी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि बिहार चुनाव में मतदाताओं की सुविधा को लेकर कई उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत एक फोन कॉल पर 90,712 बीएलओ, 243 निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और बिहार के ...