हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 20 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य के सभी बूथों पर 1.50 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मतदान के दौरान सभी बूथों पर सीसीटीवी के माध्यम से सख्त निगरानी की व्यवस्था होगी। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर हरेक बूथ पर सीसीटीवी लगाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके लिए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा निविदा जारी कर प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव के तहत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए राज्य के प्रत्येक बूथ पर दो या तीन सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है। राज्य में पूर्व के विधानसभा अथवा लोकसभा चुनावों के दौरान चुनिंदा बूथों पर ही सीसीटीवी लगाए जाते रहे हैं, जहां से लाइव वेबकास्टिंग की जाती है। यह भी पढ़ें- सावधान रहें! बिह...