पटना, जुलाई 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। कमेटी के अन्य सदस्यों में प्रणीति शिंदे, इमरान प्रतापगढ़ी और कुणाल चौधरी शामिल हैं। ये कमेटी उम्मीदवारों और विधानसभा सीटों का चयन करेगी। स्क्रीनिंग कमेटी में बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, विधानसभा में विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान,विधान परिषद में विधायक दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, एआईसीसी सचिव देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी भी सदस्य होंगे। हालांकि इस कमेटी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह को जगह नहीं मिली है। Hon'ble Congress President Shri @kharge has constituted the following Screening Committee for the ...