नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बड़ी जीत के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बुधवार को चुनाव में जुटे प्रवासी कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और महासचिव संगठन बीएल संतोष खासतौर पर मौजूद रहे। शाह ने कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहते हुए कहा कि यह एनडीए की एकजुटता और शक्ति की जीत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि अभी रुकना नहीं है, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव में जुटे विभिन्न राज्यों के प्रवासी कार्यकर्ताओं को बुधवार रात अपने आवास पर आमंत्रित किया और रात्रि भोज पर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करने क...