चम्पावत, नवम्बर 14 -- चम्पावत। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को जीत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरित किया। शुक्रवार को जिला मुख्यालय में बिहार चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ होते ही भाजपा कार्यकर्ता उत्साह में सड़कों में उतर आए। उन्होंने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। यहां जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, दर्जाधारी श्याम नारायण पांडेय, ब्लाक प्रमुख अंचला बोहरा, पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय, नगर अध्यक्ष सुनील पुनेठा, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास साह, सभासद प्रेमा चिलकोटी, मणिप्रभा तिवारी, नंदन तड़ागी, सूरज प्रहरी, कैलाश अधिकारी, प्रकाश बिनवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...