गाज़ियाबाद, नवम्बर 14 -- गाजियाबाद। बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर शुक्रवार को भाजपा और जेडीयू कार्यालय पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व को बिहार के लिए संजीवनी बताया। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर शुक्रवार को सुबह से ही भाजपा और जेडीयू के महानगर कार्यालय पर सुबह से ही कार्यकर्ताओं की चहल-पहल नजर आ रही थी। दोपहर बाद जैसे ही एनडीए की बिहार विधानसभा चुनाव में जीत स्पष्ट हुई उसके साथ ही दोनों कार्यालय पर जश्न की शुरुआत हो गई। भाजपा महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास, सुशासन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर फिर से भरोसा जताया है। आज की यह जीत देश की राजनीति में परिवर्तन ...