फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए के प्रचंड जीत पर शुक्रवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता पदाधिकारी जश्न में झूमते रहे। यहां मिठाई वितरण के साथ पदाधिकारियों ने एक दूसरे का मुह मीठा कराते हुए नारेबाजी की। वहीं एलजेपी के पदाधिकारियों ने भी एक दूसरे का मुह मीठा कराते हुए एक दूसरे को जीत का बढ़ाई की। गणना शुरू होने के बाद से एनडीए के पक्ष में आए रुझानों के बाद भाजपा कार्यालय में जीत पर जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई। जैसे ही परिणाम स्पष्ट हुआ तो पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष समेत संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी। कार्यालय कैम्पस में पदाधिकारी भगवा ध्वज व पार्टी के झंडे संग नारेबाजी करते हुए जश्न मनाते दिखे। यहां लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर जीत की बढ़ाई दी। गननभेदी नारों के साथ लोग झू...