हरदोई, जुलाई 11 -- यूपी के हरदोई पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार को घेरा।बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी शिवपाल ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा भाजपा सरकार बिहार विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करना चाहती है। इसीलिए बढ़े वोट जाति देख-देखकर कटवाने की फिराक में है। कई वोट काट भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है और उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। शिवपाल यादव शुक्रवार को मल्लावां में देवराज इंद्र द्वारा स्थापित सुनासीनाथ शिव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह झूठ बोलने वाली सरकार है। जो भी बातें और वादे किए, अभी तक पूरे नहीं हुए। वादा किया था कि 15 लाख खाते में आएंगे पर आज तक नहीं आए। इसके बाद दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने की बात कही, इस पर भी अन्या...