पटना, नवम्बर 15 -- Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में परिवारवाद भी खूब चला है। सभी दलों के बड़े नेताओं के बेटा-बेटी, बहू-दामाद. पत्नी, समधन से लेकर रिश्तेदार तक चुनाव लड़े हैं। जिसमें कई जीते, तो कई हारे। परिवारवाद को लेकर कोई दल किसी से पीछे नहीं दिखा। फिर चाहे वो एनडीए के दल हो, या फिर महागबंधन के सहयोगी हो। सबसे ज्यादा जीतनराम मांझी के रिश्तेदार जीत दर्ज करने में आगे रहे। उनकी बहू, समधन और दामाद तीनों ने जीत दर्ज की। इमामगंज की सीट से बहू दीपा मांझी जीती, बाराचट्टी सीट से समधन ज्योति देवी जीती, सिकंदरा की जीत से मांझी के दामाद प्रफुल्ल कुमार 23000 से ज्यादा वोटों से जीते। इसके अलावा रालोमो चीफ उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता ने सासाराम से जीत दर्ज की। जदयू की बात करें तो बाहुबली और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद जेडीयू क...