नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद मंथन का दौर जारी है। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और के.सी. वेणुगोपाल ने लगभग 70 उम्मीदवारों और सांसदों के साथ कई दौर की समीक्षा बैठकें कीं। इन बैठकों में हार के लिए विभिन्न कारणों पर खुलकर चर्चा हुई। बैठकों में उपस्थित अधिकांश नेताओं और उम्मीदवारों ने हार के लिए अलग-अलग कारणों का जिक्र किया। आपको बता दें कि चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 2025 बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 6 सीटें जीतीं और 6.09% वोट शेयर प्राप्त किया है। स्थानीय मुद्दों की अनदेखी: कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पार्टी ने SIR (Special Intensive Revision) या 'वोट चोरी' जैसे मुद्दों पर अत्यधिक ध्यान केंद्रित किया, जबकि महंगाई, पलायन और भ्रष्टाचार जैसे म...