पटना, अक्टूबर 16 -- बिहार में चुनाव को लेकर हलचल तेज है। वैसे तो सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने हिसाब से जीत की गोटी सेट करने में जुटी हैं। इस बीच एनडीए ने इस चुनाव में कुशवाहा वोटरों पर विशेष तौर से फोकस किया है। दरअसल बीजेपी और एनडीए गठबंधन में उसकी सहयोगी जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की जो लिस्ट अब तक जारी की है उसमें दोनों ही पार्टियों ने 7-7 कुशवाहा उम्मीदवारों को टिकट थमाया है। यहां बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में काफी संख्या में कुशवाहा वोटर महागठबंधन की तरफ शिफ्ट कर गए थे और इसकी वजह से इस चुनाव में एनडीए को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा था। खासकर दक्षिण बिहार में एनडीए को इसका नुकसान हुआ था। काराकाट, बक्सर और आरा जहां कुशवाहा वोटरों की संख्या ठीकठाक है वहां एनडीए की हार हुई थी। यह भी पढ़ें- बिहार में खौफ वापस लाना चाहते हैं, ...