पटना, नवम्बर 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मिली करारी हार की कांग्रेस जिलेवार समीक्षा करेगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने सोमवार को सभी जिलाध्यक्षों को पत्र भेजकर चुनाव परिणाम की विस्तृत समीक्षा करने के लिए कहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि चुनाव के बाद प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण से स्पष्ट होता है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर पर नहीं रहा, जो संगठन ओर कार्यकर्ताओं के लिए गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने जिलाध्यक्षों को अपने-अपने जिले में जल्द समीक्षा बैठक बुलाकर चुनाव परिणामों के राजनीतिक, संगठनात्मक और क्षेत्रीय कारणों का निष्पक्ष और गहन विश्लेषण करने का निर्देश दिया। बैठक में मतदान प्रतिशत, बूथ-स्तर की गतिविधियां, संगठन की मजबूती, प्रचार-प्रसार, स्थानीय मुद्दों एवं गठबंधन की स्थितियों पर तथ्या...