मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ऑनलाइन बाजार में इस वक्त बिहार चुनाव छाया हुआ है। ऑनलाइन कंपनियां बिहार चुनाव के लिए टी-शर्ट तैयार कर रही हैं और सोशल मीडिया पर जोर-शोर से इसका प्रचार भी कर रही हैं। ऑनलाइन कंपनियां पार्टी और उम्मीदवार के अनुसार टी-शर्ट तैयार करने का ऑर्डर ले रही हैं। इन टी-शर्ट की कीमत 70 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है। सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर चुनावी टी-शर्ट का प्रचार किया जा रहा है। ऑनलाइन कंपनियों का कहना है कि ऑर्डर के अनुसार वह टी-शर्ट पर उम्मीदवार का चुनाव चिह्न और तस्वीर भी लगाकर ग्राहकों को देंगी। ऑनलाइन कंपनियां टी-शर्ट के अलावा राजनीतिक दलों के सिंबल के अनुसार गमछा भी तैयार कर रही हैं। गमछे पर पार्टी का चुनाव चिह्न और रंग भी रहेगा। चुनाव आते ही ऑनलाइन बाजार में इन उत्पादों की मांग क...