जामताड़ा, नवम्बर 14 -- बिहार चुनाव में एनडीए की बंपर जीत पर जामताड़ा में जश्न,भाजपाइयों ने की आतिशबाजी जामताड़ा, प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली बंपर जीत के बाद जामताड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार शाम चंचला मंदिर चौक पर जमकर खुशी का इजहार किया। जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित शरण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया और एनडीए के समर्थन में जोरदार नारे लगाए। मौके पर जिला अध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि बिहार की जनता ने यह साफ कर दिया है कि वह विकास और सुशासन के साथ है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब किसी भी कीमत पर जंगल राज की वापसी नहीं चाहती। एनडीए सरकार ने आधी आबादी के सशक्तिकरण, किसानों को खेत तक पानी उपलब्ध कराने और बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जिसके चलते जनता ...