बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर,संवाददाता। बिहार में एनडीए गठबंधन की प्रचंड बहुमत से जीत होने पर भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चौक-चौराहों पर जमकर आतिशबाजी कर कार्यकर्ता झूमते रहे तो रुझान जानने के लिए सत्ता व विपक्ष पार्टी के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि सुबह से ही टीवी से चिपके रहे। जैसे-जैसे रुझान आते गए भाजपा के पदाधिकारी अटल भवन कार्यालय पहुंचने लगे। शाम को भाजपाइयों ने मिठाई खिलाकर जीत पर एक दूसरे को बधाई दी। कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी पर जनता के प्रगाढ़ विश्वास की जीत है। अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है। यह जीत बिहार की जनता की जीत है। बिहार की जनता ने विकास का साथ दिया है। श्री रस्तोगी ने कहा कि बिहार में लंबे समय तक गुंड...