कन्नौज, नवम्बर 14 -- फोटो 20 पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के कार्यालय पर जीत का जश्न मनाते भाजपाई कन्नौज, संवाददाता। शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया। पूर्व सांसद सुब्रत पाठक के कार्यालय पर जुटे तमाम कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल-नगाड़ों की धुन पर उत्साह के साथ खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में पूर्व सांसद सुब्रत पाठक और जिला अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देते हुए लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। मौके पर कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पूर्व सांसद सुब्रत पाठक और जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने कहा कि बिहार की जनता ने आरजेडी के जंगल राज को नकारते हुए एनडीए को भारी समर्थन दिया है। इसी तरह 2027 के यूपी चुनाव में जनता एक बार फिर सपा के गु...