शामली, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक एवं प्रचंड विजय पर भाजपाइयों ने जश्न मनाया। नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल के निवास पर बुधवार को उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान विशेष अतिथि के रूप में पहुंचीं। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के बीच विजय का जश्न मनाया। सभी वक्ताओं ने बिहार में मिली जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के सक्षम नेतृत्व में जनता द्वारा जताए गए विश्वास का परिणाम बताया। वक्ताओं ने कहा कि यह ऐतिहासिक विजय प्रमाण है कि विकास, पारदर्शिता, सुशासन और जनसेवा पर आधारित राजनीति ही आज जनता की पहली और अंतिम पसंद है। बिहार की यह जीत जनता के अटूट विश्वास, नए भारत की प्रगतिशील सोच, और विकास ...