रुडकी, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम की जीत पर शनिवार को रुड़की में कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नैयर काज़मी के कैंप कार्यालय पहुँचे और उन्हें फूल मालाओं से स्वागत कर बधाई दी। डॉ. काजमी ने कहा कि मजलिस ने बिहार के पूर्वांचल क्षेत्र में सीमित सीटों पर चुनाव लड़ा और उनमें से पाँच सीटों पर जीत दर्ज की, जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की ईमानदार और बेदाग छवि का परिणाम है। उन्होंने कहा कि मजलिस को सिर्फ मुस्लिम समाज ही नहीं, बल्कि हिन्दू भाइयों ने भी समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि सौ साल पुरानी कांग्रेस के बराबर समर्थन पाना मजलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है। बिहार की सफलता से अब उत्तराखंड, बंगाल और तमिलनाडु में भी संगठन को मजबूती से जनता तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इस अवसर प...