हजारीबाग, जून 30 -- बड़कागांव, प्रतिनिधि। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस पार्टी बिहार चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई है। इसको लेकर बड़कागांव के पूर्व विधायक कांग्रेस पार्टी के सचिव अंबा प्रसाद को बिहार राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया है। बिहार चुनाव को लेकर मिली जिम्मेदारी के बाद अंबा प्रसाद ने पार्टी आलाकमान को धन्यवाद देते हुए कहा कि मिली जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए एनडीए को जड़ से उखाड़ने का कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...