हिन्दुस्तान ब्यूरो, मई 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर महागठबंधन की चौथी बैठक 18 मई को होगी। इसमें राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के जिला स्तर के नेता शामिल होंगे। जमीनी स्तर पर बेहतर समन्वय के लिए महागठबंधन ने जिला स्तर पर समन्वय समिति की बैठक करने का निर्णय लिया है। 18 मई को होने वाली बैठक में महागठबंधन के सभी छह दलों के जिला स्तरीय नेता शामिल होंगे। जिला स्तर पर समन्वय समिति की यह पहली बैठक होगी। बैठक में 20 मई को वाम दलों के प्रस्तावित बंद को लेकर रणनीति भी तय की जाएगी। यह भी पढ़ें- महागठबंधन में चेहरे पर नहीं कोई कन्फ्यूजन, एनडीए के सीएम फेस पर तेजस्वी की चुटकी राजद नेताओं के अनुसार, महागठबंधन के घटक दलों की पहली बैठक 17 अप्रैल को राजद कार्यालय में हुई। इ...