पटना, अप्रैल 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महागठबंधन की दूसरी बैठक गुरुवार 24 अप्रैल को आयोजित की जा रही है। इस बैठक में शामिल होने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव पटना स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। इस बैठक में आरजेडी और कांग्रेस के अलावा तीनों वाम दलों- सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई माले और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के सदस्य भी हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में आगामी बिहार चुनाव में महागठबंधन के प्रचार की रणनीति के साथ ही सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। बैठक खत्म होने के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी जाएगी। महागठबंधन की पहली बैठक पिछले गुरुवार को पटना स्थित आरजेडी दफ्तर में आयोजित की गई थी। उसमें सभी दलों के नेताओं ने रायशुमारी कर बिहार चुनाव को लेकर एक कोऑर्डिनेशन कमिटी गठ...