पटना, अगस्त 31 -- बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 सिंतबर को दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आदि नेता उपस्थित रहेंगे। चुनाव को देखते हुए यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी। एक महीने के अंदर बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है। इसी महीने (13 सितंबर) को पीएम मोदी भी बिहार दौरे पर आएंगें। इस दौरान वो पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले 2 सितंबर को वर्चुअली करोड़ों की सौगात बिहार को सौंपेंगे। वहीं दूसरी तरफ राज्य में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन भी जारी है। जिसमें राजग के सहयोगी दल के नेता भी शामिल हैं। इस सम्मेलन में लोगों के बीच नी...