नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली विशेष संवाददातापश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस बिहार चुनाव परिणाम के बाद अपनी रणनीति को अंतिम रुप देगा। सैंद्धांतिक तौर पर इंडिया गठबंधन एसआईआर के खिलाफ है, पर चुनाव परिणाम आक्रामकता तय करेंगे। कांग्रेस सहित महागठबंधन के कई घटकदल बिहार में एसआईआर को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार में पहले चरण के मतदान से पहले भी अपने आरोपों को दोहराते हुआ कहा कि कई पात्र मतदाताओं के नाम काट दिए हैं। उन्होंने कई लोगों को मीडिया से सामने भी पेश किया। रणनीतिकार मानते हैं कि इस सबके बावजूद चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन बेहतर रहता है, तो एसआईआर के मुद्दे पर इंडिया गठबंधन का विरोध कमजोर पड...