कोडरमा, नवम्बर 13 -- कोडरमा। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुक्रवार को होने वाली है। जहां पूरे बिहार में मतगणना को लेकर उत्सुकता का माहौल है, वहीं पड़ोसी झारखंड के कोडरमा जिले में भी लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। बिहार से सटे क्षेत्रों सतगावां प्रखंड, डोमचांच के सपही तथा कोडरमा थाना क्षेत्र के दिबौर और मेघातरी गांवों में चुनावी चर्चा चरम पर है। लोग विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के संभावित परिणामों को लेकर अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं। खासकर रजौली और गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर कोडरमा वासियों में गहन मंथन जारी है। चुनावी माहौल के बीच जिले के लोग भी यह जानने को उत्सुक हैं कि बिहार में इस बार किसकी सरकार बनेगी। मतगणना से पूर्व ही चौक-चौराहों पर चर्चा का दौर जारी है और लोगों की निगाहें शुक्रवार को आन...