जयपुर, अक्टूबर 4 -- बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बड़ा फ़ैसला लिया गया। आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पूरे देश से कुल 425 अधिकारियों को केंद्रीय पर्यवेक्षक (ऑब्जर्वर) नियुक्त किया है। इनमें से 18 अधिकारी राजस्थान से चुने गए हैं, जिनमें 15 आईएएस और 3 आईपीएस शामिल हैं। आयोग ने कहा है कि इस बार चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऑब्जर्वर्स को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे संबंधित क्षेत्रों में जाकर चुनावी कानूनों और नियमों का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हें मतदाताओं से फीडबैक लेकर चुनाव आयोग को रिपोर्ट करने को कहा गया है। इन अधिकारियों का मुख्य कार्य मतदान केंद्रों की निगरानी करना, सुरक्षा व्यवस्था...