रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- गदरपुर/दिनेशपुर। बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत पर शुक्रवार को गदरपुर भाजपा कार्यालय में जश्न मनाया गया। भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने सभी को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं के बीच मिष्ठान का वितरण किया गया और पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की गई। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर सत्य और विकास के पक्ष में अपना स्पष्ट मत दिया है। उन्होंने कहा कि बिहारवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए एनडीए गठबंधन को भारी बहुमत से जिताया है। जश्न के दौरान सुखीजा ने खुद ढोल की थाप पर नृत्य कर जीत की खुशी मनाई। यहां प्रीत ग्रोवर, सुरेश खुराना, मुन्नी भुसरी, नवीन खेड़ा, रमन छाबड़ा, अश्विनी कुमार, रविंद्र सिंह पूर्व प्रधान, आकाश कोचर, राहुल भाटिया , मोहित अरोड़ा, अरविंद पाल, अमि...