प्रयागराज, नवम्बर 26 -- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव राजेश तिवारी ने आरोप लगाया कि हाल ही में संपन्न बिहार चुनाव भाजपा ने चोरी किया है। काटजू रोड स्थित वरिष्ठ पार्षद तस्लीमुद्दीन के आवास पर बुधवार शाम को हुई बैठक में उन्होंने कहा कि एसआईआर के नाम पर 68 लाख वोट काटे गए और आचार संहिता के बाद महिलाओं के खाते में 10,000 ट्रांसफर किए गए। फर्जी मतदाताओं को विशेष ट्रेनों से मतदान के लिए भेजा गया, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली में अधिक भागीदारी की अपील की। बैठक में फुज़ैल हाशमी, किशोर वार्ष्णेय, अशोक पटेल, अशफाक, हरिकेश त्रिपाठी, संजय तिवारी सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...