कुशीनगर, नवम्बर 6 -- कुशीनगर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कुशीनगर का बिहार बॉर्डर बुधवार की शाम पांच बजे सील हो गया। इस दौरान बॉर्डर एरिया के चौकियों व अन्य बैरियरों पर सुरक्षा बढा दी गई। पुलिस पूरी मुस्तैदी से आने वाले की सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दी गई है। बॉर्डर पर पुलिस की चौकसी बढ गई है। बार्डर सील गुरूवार को बिहार में मतदान समाप्त होने तक जारी रहेगा। बिहार में गुरूवार को सीमावर्ती विधानसभाओं में विधानसभा चुनाव है। इसको लेकर कुशीनगर पुलिस की चौकसी बढा दी है। इसको लेकर कुशीनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस ने तमकुहीराज सीओ सर्किल से जुड़े बिहार बार्डर के प्रमुख पुलिस चौकी व बैरियर में शामिल समउर बाजार, बहादुरपुर, तिनफेड़िया, लतवाचट्टी, बनकटा व रकबाराजा पर चौबीस घंटा जांच चल रही है। शाम पांच बजे बार्डर को सील कर दिया गया है। रात्रि म...