कोडरमा, नवम्बर 8 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने दर्शन नाला चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। यह चेक पोस्ट झारखंड-बिहार की सीमा से सटे ढाव मुख मार्ग पर स्थित है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि वे आने-जाने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग न कर सके, इसके लिए सीमा क्षेत्रों पर सतर्क निगरानी जरूरी है। अनुमंडल पदाधिकारी ने पुलिस कर्मियों को यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाना प्रभारी को दें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।...