गोड्डा, नवम्बर 12 -- महागामा, एक संवाददाता। दूसरे चरण के बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर झारखंड-बिहार बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया गया। महागामा थाना क्षेत्र के दिग्घी बॉर्डर पर थाना प्रभारी मनोज पाल के नेतृत्व में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों एवं सामानों की बारीकी से तलाशी ली।थाना प्रभारी ने बताया कि चुनाव को लेकर बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या अशांति न हो। मौके पर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...