नई दिल्ली, फरवरी 16 -- बिहार चुनाव को लेक कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव हो गई है। पहले लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 20 से 25 दिनों के भीतर दो बार पटना के दौरे पर आ चुके हैं। अब बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आगामी 22 फरवरी को एक दिवसीय बिहार दौरे पर आ सकते हैं। पार्टी नेताओं से मिली जानकारी के अनुसार वे बक्सर में पार्टी की ओर से आयोजित जय बापू-जय भीम- जय संविधान कार्यक्रम में शामिल होंगे। पार्टी अध्यक्ष के संभावित बिहार आगमन को देखते हुए प्रदेश नेतृत्व की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। वहीं बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए कृष्णा अल्लवारू 20 फरवरी को तीन दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि 20 फरवरी को प्रदेश कांग्रेस प्रभा...