गया, नवम्बर 9 -- आमस पुलिस ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाहनों की जांच तेज कर दी है। जीटी रोड से लेकर ग्रामीण सड़कों तक कार और बाइकों की सघन जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शराब, मादक पदार्थ, हथियार और रुपए की आवाजाही पर विशेष नजर रखी जा रही है ताकि धन बल या भय का प्रयोग न हो। रविवार को कई स्थानों पर अभियान चलाया गया, जिसमें बिना हेलमेट और सीट बेल्ट वाले चालकों से ऑनलाइन जुर्माना वसूला गया। एसआई अखिलेश कुमार और बजरंगी सिंह ने बताया कि हजारों रुपए का जुर्माना काटा गया। वहीं सीआरपीएफ और पुलिस टीम नक्सल गतिविधियों पर भी नजर रखे हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...