कुशीनगर, नवम्बर 5 -- पडरौना, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कुशीनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। इसके मद्देनजर बार्डर पर पुलिस की चौकसी बढ गई है। बुधवार की शाम पांच बजे तक तमकुही सर्किल क्षेत्र के आधा दर्जन बैरियर व पुलिस चौकी पर विशेष चेकिंग करते हुये बार्डर को सील कर दिया जायेगा। मुख्य मार्ग समेत गांव की पंगड़डियों से भी आने-जाने वालों को पुलिस की विशेष जांच से गुजरना पड़ेगा। यह प्रक्रिया मतदान समाप्ति तक जारी रहेगा। दो दिन पूर्व एसपी ने स्वयं समउर बाजार पुलिस चौकी पर पहुंच कर बिहार से आने वाली बिना नंबर के बोलेरो को सीज कराया था। बिहार में आगामी 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। इसको लेकर कुशीनगर पुलिस की चौकसी बढ गई है। चुनाव को लेकर कुशीनगर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। पुलिस ने तमकुहीराज सीओ सर्किल से जुड़े बिहार बार्डर के प्रमुख पु...