वाराणसी, अक्टूबर 13 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। पहले चुनावों में बूथ कैप्चरिंग के प्रयास होते थे लेकिन भाजपा और उसके सहयोगी दल पूरा बिहार चुनाव ही कैप्चर करने की फिराक में हैं। बिहार की जनता उनके नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने देगी। करारा जवाब देगी और 'इंडिया ही पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। ये बातें सपा महासचिव एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहीं। वह रविवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सपा नेता ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके सहयोगी दलों का सफाया निश्चित है। एसआईआर की आड़ में बिहार के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन करने का कुचक्र रचा जा रहा है। हम इसे किसी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि आजम खान को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। विरोधी दलों के इशारे पर ...