नई दिल्ली, जुलाई 2 -- बिहार चुनाव का सियासी मंच लगभग सज चुका है। संभावना है कि नवंबर में चुनाव करा लिए जाएंगे। ऐसे में सब लोग राजनीतिक रंग में रंगते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार चुनाव में नौकरशाह भी समय-समय पर दांव आजमाते नजर आए हैं। कई नौकरशाहों ने पद छोड़ कर राजनीति को चुना भी है। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव एवं पश्चिमी चंपारण के पूर्व जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के भी राजनीति में आने की अटकलें लगायी जा रही हैं। विगत 21 जून को करगहर विधानसभा में आयोजित उनके स्वागत एवं सम्मान समारोह के बाद सियासी हलचल पैदा हुई है। उनके स्वागत समारोह में काफी भीड़ देखने को मिली थी। इस कार्यक्रम के बाद से ही क्षेत्र में चर्चा होने लगी है कि दिनेश कुमार राय अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर सकते हैं। सोशल म...