रांची, नवम्बर 18 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत के बाद भाजपा बिहार के सह प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मंगलवार दोपहर 1 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर भारी संख्या में जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जीत की खुशी में नारों के साथ दीपक प्रकाश का जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पमालाएं पहनाकर भव्य अभिवादन किया। मौके पर दीपक प्रकाश ने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विजय जनता के अटूट विश्वास, एनडीए की प्रतिबद्धताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास, सुशासन व राष्ट्रहित की नीतियों की जीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...