लखनऊ, अक्टूबर 24 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में सभी दल जुट गए हैं। ऐसे में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी भी शामिल होगी। शुक्रवार को सपा ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी। इस लिस्ट में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, डिंपल यादव के अलावा मोहम्मद आजम खां और अफजाल अंसारी का भी नाम शामिल है। बिहार चुनावों से पहले समाजवादी पार्टी ने अपने स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी INDIA गठबंधन के उम्मीदवारों के सपोर्ट में कैंपेन करेगी। इस लिस्ट में SP चीफ अखिलेश यादव, SP नेता आजम खां, सांसद राजीव राय, इकरा हसन, प्रिया सरोज और 20 अन्य लोग शामिल हैं। खास बात यह है कि आजम खान को बिहार चुनावों के लिए स्टार कैंपेनर बनाया गया है।स्टार प्रचारक की लिस्ट में इन नेताओं का नाम शामिल समाजवादी पार्टी के ...