हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 1 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में हलचल तेज है। मंगलवार को दूसरे दिन भी 'इंडिया गठबंधन' की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक होगी। इससे पहले सोमवार को मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में कई बातों को लेकर मंथन किया गया। इस बैठक में तय किया गया कि 'इंडिया' गठबंधन महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबके के कल्याण की योजनाओं के वादे के साथ बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगा। इन योजनाओं में हर महिलाओं को ढाई हजार देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कम से कम 15 सौ किये जाने, राज्य के लोगों को नि:शुल्क बेहतर उपचार की व्यवस्था आदि शामिल होंगे। युवाओं को आकर्षित करने के लिए शिक्षा पर भी पूरा फोकस होगा। चुनावी घोषणा पत्र पर मंथन काे लेकर पटना में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उपसमिति की बैठक लगभग 5 घंटे चली। मंगलवार को भी सदाक...